एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
ग्राम खजूर गांव में लगी भीषण आग ने कई घरों को लिया अपने घेरे में
लालगंज रायबरेली। अज्ञात करणो से लगी आग आग की लंपटों में झुलसी महिला घटना रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे की है जब लालगंज क्षेत्र के ग्राम खजूर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई वहीं आग की तेज लपटों ने कई घरों को अपने कब्जे में ले लिया। वही ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग की तेज लपटों पर काबू पाया गया वहीं घंटों इंतजार के बाद नहीं पहुंचा प्रशासन काफी देर बाद मौके पर पहुंची 112 पूरी घटना लालगंज तहसील के ग्राम खजूर गांव की है
रिपोर्ट चंद्रेश यादव यूपी फास्ट 24 न्यूज़