एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
घटना लालगंज रायबरेली की है जहां ट्रेन की चपेट में आने से हुई पति-पत्नी की मौत सूत्रों की माने तो
धनऊ का पुरवा निवासी हैं मृतक पति पत्नी
।शटल ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की हुई मौत ।दो साल की बच्ची के सिर से उठा मां-बाप का साया।लालगंज क्षेत्र के महमदमऊ क्रासिंग चक पंचम गांव के निकट हुई घटना। लोगों ने दी पुलिस को सूचना सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।