एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
सरेनी रायबरेली।तेजरफ्तार अज्ञात बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर।बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से हुआ घायल।जिसे राह चालकों ने एम्बुलेंस की सहायता से पहुंचाया सीएचसी झाऊखेड़ा सरेनी शूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साइकिल सवार भोजपुर से पूरे पाण्डेय रोड पर स्थित नारायण भट्ठा में रहता है जोकि शाम लगभग 7 बजे साइकिल से दूध लेकर भोजपुर डेयरी जा रहा था तभी शिव मंदिर के समीप तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर से पूरे पांडेय रोड़ स्थित नारायण ईंट भट्ठा के समीप शिव मंदिर के पास की घटना। फिलहाल घायल सोतवा खेड़ा का बताया जा रहा
रिपोर्ट अरविंद भारती