एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ समस्यात्मक खबरें हेतु संपर्क करें 9369773932
रिपोर्ट यूपी फास्ट 24 न्यूज़
साइबर अपराधियों ने महिला के क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 72 हजार
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे से सटे गांव मलपुरा निवासिनी एक महिला के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 72239 रुपए उड़ा दिए। महिला ने फ्रॉड की शिकायत साइबर सेल में की है। साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। बैंककर्मी बनकर ग्राहकों के खातों के संबंध में जानकारी लेने के बाद नित नए फ्रॉड हो रहे हैं। गांव निवासिनी ज्योती पांडेय ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उसके क्रेडिट कार्ड से 72239 रुपए निकाल लिए। फोन पर संदेश मिलने पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। बताया कि घटना के संबंध में इसकी शिकायत साइबर सेल में की गई है। सवाल आखिर उठता है कि जब दुनिया इतनी होशियार होती जा रही है तब लोग फर्जी फोन में आकर ऐसी गलती क्यों करते हैं। जबकि आजकल सबको पता है कि धोखाधड़ी के कॉल दिनभर आते रहते हैं जिसमें लोगों को सावधानी की जरूरत होती है। फिर भी कुछ जानकार लोगों से भी गलती हो जाती है उन्हें यह लगता है कि सचमुच बैंक के कर्मचारियों का नंबर है। और जो पूछ रहे हैं वह बैंक के ही कर्मचारी हैं पर ऐसा न होकर साइबर अपराधी अपनी धोखाधड़ी का फायदा उठाकर लोगों की मेहनत की कमाई आसानी से उड़ा देते हैं। इससे आम लोगों को समझने की जरूरत है ताकि किसी भी कॉल का जवाब फोन पर न देखकर सावधानी से कम करें