एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट जितेंद्र सविता
रायबरेली-देश की सर्वाधिक चर्चित लोक सभा सीट रायबरेली के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करवाने के लिए भाजपा और कोंग्रेस दोनो ने ताकत झोक दी है। दूसरे प्रांतो से आये हुए नेता जनपद में पार्टी और प्रत्यासी के लिए मतदान की अपील कर रहे हैँ। इसी क्रम में बीते दिन भाजपा प्रत्यासी दिनेश प्रताप सिंह को जीत दिलाने के लिए मिशन मोदी अगेन पीएम के जिला अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर एवं गुजरात से आए हुए विधायक महेश सिंह कुशवाहा ने लगातार ताबड़तोड़ कई सभाएं की । जिसमें मुख्य रूप से दुधवन और खांडेसराय में नकुल सिंह के आवास पर भारी संख्या में लोग एकत्रित मिले जहाँ विधायक महेश सिंह ने गांव के बुजुर्गों को सम्मान देकर आशीर्वाद लिया।
फिर उनका काफिला बेनी माधवगंज स्थित स्वामी भास्कर स्वरूप के आश्रम पहुंचा वहां पर उन्होंने स्वामी जी से आशीर्वाद लिया। और वहां हो रही फाग के कार्यक्रम में दिनेश सिंह को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की। इस मौके पर गुजरात से आए श्याम सिंह,शंकर सिंह, एवं मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष साहित पुरी टीम उपस्थित रही।