एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9369773932
रिपोर्ट अरविंद भारती/कैमरा पर्सन सुजीत कुमार
सरेनी रायबरेली।रायबरेली जनपद मे तापमान मे वृद्धि के कारण बढ़ती गर्मी का प्रचंड विकराल रुप से रायबरेली की जनता का हाल बेहाल हो चुका है, वही बेजुबान जीव जंतुओं को गर्मी की मार सहनी पड़ रही है,
रायबरेली जनपद के विधानसभा सरेनी के ग्राम पंचायत हैबतपूर खुरद चिंताखेड़ा मे ग्राम प्रधान व अन्य लोगों ने जानवरों पंछियों के लिये किया पानी का इंतजाम, वही ग्राम प्रधान ने
सभी लोगों से अनुरोध किया है की आप लोग भी अपने आश पास पानी की उचित व्यवस्था करें ताकि बेजुबान जानवर पक्षियों को पानी पीने में दिक्कत ना हो , और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जिससे पर्यावरण को नुकसान होंने से रोका जा सके, जिसमें क्योंकि पेड़ पौधे लगाने से ही तापमान में गिरावट आ सकती है लोग जिस कदर पेड़ों की कटान कर रहे हैं अगर ऐसा चलता रहा तो बहुत जल्द इंसान बढ़ते तापमान की वजह से भी दम तोड़ने लगेंगे। इसीलिए मैं एक बार फिर सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि अपने आसपास पेड़ पौधे अवश्य लगे और गर्मी के मौसम में आसपास जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था भी करें। इस मौके पर कौशल, चंदन, दीपाशू ,शिवम, मयंक, ग्राम प्रधान प्रकाश चिंता खेड़ा इत्यादि लोग मौजूद रहे,