Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
Reporter Om Prakash Singh
बलिया।भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद आये तमाम एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलते देख विपक्षी गठबंधन के नेता सदमे में चले गये हैं। इन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि जनता इनके झूठ और दुष्प्रचार के झांसे में कैसे नहीं फंसी। यही वजह है कि इनके नेता अनाप-शनाप बोल कर अपनी इज्जत बचाने की कोशिशों में जुट गये हैं।भाजपा नेता ने कहा कि इस चुनाव में जनता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देश में वंशवादी राजनीति के दिन लद चुके हैं। लोग अब राजा के बेटे को राजा बनाने के बजाय देशहित में काम करने वालों के पक्ष में खड़े होने लगे हैं। इस चुनाव ने यह भी साबित कर दिया है कि अब लोगों को मुफ्त की रेवड़ियों का सपना दिखा कर ठगा नहीं जा सकता है।बलिया लोकसभा चुनाव के बाद विभिन्न टीवी चैनल द्वारा जारी एग्जिट पोल के बाद लोग दो धारा में बट गए हैं।रानीगंज बाजार और बैरिया के साथ-साथ विभिन्न चाय की दुकान पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जहां एनडीए के समर्थक लोग एग्जिट पोल के आसपास सीट आने की बात करते हुए मोदी मैजिक बरकरार रहने की दुहाई दे रहे हैं वहीं इंडिया गठबंधन के समर्थक इस बार का लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाला मान रहे हैं।