Editor in chief yashpal singh contact number 9369773932
रिपोर्ट प्रधान संपादक जितेंद्र सविता
फतेहपुर।
समाज में सक्रिय भूमिका निभा रहे समाजसेवियों में एक बहुचर्चित नाम सविता समाज के लाल रजोल सेन का भी है जो मध्यम वर्ग से आते हुए भी समाज की सेवा का वीणा लेकर निरंतर समाज की सेवा में लगे रहते हैं उनके हौसले इस कदर बुलंद है कि वह हर समय केवल जन सेवा को बड़ी ही सहजता एवं सतर्कता के साथ निभाने में लगे रहते हैं श्री सेन निरंतर विगत कई वर्षों से सर्व समाज के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर जन सेवा का कार्य बेहद सक्रियता के साथ निरंतर कर रहे हैं जिसे देखते हुए जन सेवा दल के संस्थापक विनेश ठाकुर ने उन्हें जनपद प्रयागराज का मंडल संयोजक नियुक्त किया हैं और समाज की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं,जैसे ही श्री सेन को जन सेवा दल की जिम्मेदारी मिली और मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंची वैसे ही श्री सेन के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ उठी।
हमारे संवाददाता ने श्री सेन जब उपरोक्त विषय पर बात की तब उन्होंने बताया कि जिस आशा और विश्वास के साथ जन सेवा दल के संस्थापक आदरणीय विनेश ठाकुर जी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे प्रयागराज मंडल संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसी आशा और विश्वास के साथ अपनी कर्तव्य निष्ठा से सदैव जन सेवा दल की नीतियों का प्रचार प्रसार कर मजबूती प्रदान करने का कार्य पूरी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा।