एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट – अमित कुमार

सरेनी रायबरेली, जँहा किसान के जीवन में खेती बारी के साथ-साथ पशु भी जीविका के लिए अपनी अहम भूमिका निभाते है वंही पशुओं की चिकित्सा के लिए ग्राम सिंघौरतारा रायबरेली में डा.आलोक अति.प्रभार पशु चिकित्सालय सिंघौरतारा की अध्यक्षता मे एक चिकित्सा कैंप का आयोजन पूर्व प्रधान सतीश कुमार सिंह के दरवाजे किया गया जिसमें लगभग 50 पशुओं का इलाज किया गया तथा पशुपालकों को जागरूक किया और कहा पशु हमारे जीवन में एक अहम् भूमिका निभाते हैं।इनकी सुरक्षा करना हमारा प्रथम उद्देश्य है इनके द्वारा ही गरीब जनमानस अपनी रोजी-रोटी चलाता है इनके द्वारा ही लोग दूध,दही बेंच कर तथा गोबर की खाद खेतों में डालकर उच्च स्तर का अनाज उगाते हैं जो हमारे साथ-साथ देश के लिए भी हितकर है इस अवसर पर रवीन्द्र मौर्य राघवेंद्र, अमित सहयोगी स्टाफ के रूप में उपस्थित रहे।सतीश कुमार सिंह, भूपेन्द्र सिंह, उमाशंकर, शत्रुघ्न, अम्बुज सिंह आदि किसानों ने अपने जानवरों की चिकित्सा करवाई।