Editor in chief yashpal singh up fast 24 news
रिपोर्ट अमित कुमार
सरेनी रायबरेली,स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया था जिसे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र स्वच्छ रहे जिससे लोग कम बीमार पड़े पर कुछ कर्मचारी और अधिकारी सरकार की मनसा पर पानी फेर रहे हैं उनका कहना है कि आप चाहे जितने नियम लगा लो चाहे जो कानून पारित कर लो हम काम अपने स्तर से ही करेंगे ऐसा ही मामला सरेनी क्षेत्र के ग्राम सभा सिंघौरतारा का है जहां लगभग 2 साल से कोई सफाई कर्मचारी नहीं है कई बार संबंधित अधिकांरियो से शिकायत की गयी जो सफाई कर्मियों की टीम तो भेजते पर सफाई कर्मचारी फोटो खिंचा कर चले जाते है, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान से कहा जाता है तो उनका कहना की हमारी कोई नहीं सुनता न हम कुछ कर सकते है। नालियों में गंदगी भरी पड़ी है जिससे ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय लगातार बना हुआ है ग्रामीणों नें बताया मोटी कमाई के कारण जिम्मेदार सफाई पर कोई ध्यान नहीं देते है।यही कारण है की ग्रामीण क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था बदहाल हों गयी है। 05 जून 2024 को ऑनलाइन शिकायत (शिकायती न.40015824011281) की गई किन्तु गलत रिपोर्ट लगाकर ये अवगत कराया गया की टीम भेज कर सफाई करा दी गयी है किन्तु सफाई कर्मी फर्जदागी कर के चले गये।