एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932

जबरन कई लोगों ने घर में रखे सामान को फेंका की तोड़फोड़ घटना का वीडियो हुआ वायरल
सूत्र संवाद
सरेनी रायबरेली। इस समय रायबरेली पुलिस हो या किसी भी थाने की बात कर ली जाए हर तरफ मनमानी देखने को मिल रही है आज एक ताजा मामला रायबरेली जनपद के सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिंघौर तारा में देखने को मिला जहां उर्मिला देवी पत्नी सोहनलाल ने सरेनी कोतवाली में शिकायत करके बताया कि आज सुबह लगभग 9:00 बजे मैं घर में बैठी थी तभी गांव के कुछ लोग व रमेश पुत्र जयराम सीमा पत्नी रमेश निवासी ग्राम गोसाई खेड़ा थाना बिहार जिला उन्नाव कई लोगों को लेकर घर में घुस आए और मुझे मां बहन की गाली देने लगे और डंडा लेकर मारने के लिए दौड़े और छप्पर तोड़ दिया उसमें रखें फ्रिज चूल्हा आदि सामान को घर के बाहर फेंक दिया जिससे मेरा काफी नुकसान हो गया है। घटना का वीडियो भी मेरे पास मौजूद है जिस पर साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने घर में रखे सामान को बाहर फेंक दिया और मारने के लिए भी दौड़ रहे हैं। महिला ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो मुझे मजबूरन आत्मा हत्या करनी पड़ेगी। फिलहाल पीड़िता ने सरेनी पुलिस को शिकायत पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है। अब जांच के बाद ही घटना का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।