एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट मनदीप कुमार
घर के बगल में बियर की दुकान से परेशान है पूरा परिवार बच्चों पर पढ़ रहा है बुरा असर
सरेनी रायबरेली। जहां एक तरफ शराबियों से उनका परिवार व बीवी बच्चे भी परेशान रहते हैं। वही एक ताजा मामला सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत गंगागंज चौकी के पास का है जहां पर बियर की दुकान से परिवार वाले आए दिन परेशान रहते हैं। जिसकी शिकायत संतोष पांडे ने समाधान दिवस पर की। पीड़ित ने बताया कि पहले बियर की दुकान गंगागंज चौकी के पास थी वहां पर अधिक किराया होने के कारण बियर शॉप ने मेरे घर के बगल में बियर की दुकान खोल दी जिससे वहां पर सुबह शाम शराबियों का ताता लगा रहता है और शराबी दुकान पर बैठकर ही बियर पीने लगते हैं। तथा शराबी आए दिन गाली गलौज करते रहते हैं जिससे घर में मेरे बेटी बेटा जो इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे हैं वह आए दिन हो रही इन घटनाओं से परेशान रहते हैं और उनकी पढ़ाई भी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। पीड़ित ने समाधान दिवस पर आबकारी विभाग को शिकायत पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई है पर कई महीने बीत जाने के बाद भी वहां से कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे पीड़ित लगातार परेशान हो रहे हैं अब देखना या होगा कि खबर चलने के बाद क्या आबकारी विभाग व जिले की मुखिया इस पर कार्रवाई करते है या नहीं।