Editor in chief yashpal singh up fast 24 NEWS
रिपोर्ट अमित कुमार
आज रायबरेली में हुए देशव्यापी भारत बंद आंदोलन जो एससी-एसटी समाज के आरक्षण वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया था उसी के विरोध मे रायबरेली यूनिट की तरफ से भी विशाल आंदोलन प्रदर्शन किया गया जिसमें भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के संयुक्त रूप से सनी भाई जी के अगुवाई में रायबरेली में अन्य समस्त संगठनों के साथ आजाद समाज पार्टी के बैनर तले सिटी मजीस्ट्रेट साहब को जिलाध्यक्ष अमरजीत अम्बेडकर,उपजिलाध्यक्ष सन्नी गौतम ने इस कानून के विरोध में ज्ञापन सौपा गया इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष अमरजीत अंबेडकर उप जिला अध्यक्ष शनि गौतम एवं मुंबई जिला अध्यक्ष राम प्रकाश गौतम साथ में हरचंदपुर से अनूप अंबेडकर हंस बहादुर बछरावां के साथिय खीरो के साथिय डलमऊ के साथिय ऊंचाहार के साथिय तथा सरेनी विधानसभा के 50 साथिय के सॉन्ग सैकड़ो संख्या में मौजूद भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के साथी मौजूद रहे