एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
बलिया।कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के पूर्व सचिव व पूर्व विधायक भोला पाण्डेय की आकस्मिक निधन पर दुख जताते हुए उनके पुत्र अभिषेक पाण्डेय को पत्र लिखा है। सोनिया गांधी ने संसदीय दल की ओर से 31 अगस्त को जारी किए इस पत्र में अभिषेक पाण्डेय को लिखा, “प्रिय अभिषेक पाण्डेय, मुझे यह जानकर दुख हुआ कि डॉ भोला पाण्डेय का निधन हो गया।उनके निधन के समाचार से बहुत दुःख हुआ है।मैं जानती हूं कि यह पीड़ा असह्य है और सांत्वना के शब्द पर्याप्त नहीं है।फिर भी जीवन के कुछ हादसे ऐसे होते हैं जिन पर अपना वश नही होता और उन्हें सहना पड़ता है। वह आपके पिता थे और उन्हें खोना आपके लिए कष्टकारी है।वे कांग्रेस पार्टी के प्रति सदैव निष्ठावान और समर्पित रहे।पार्टी ने जो भी उन्हें दायित्व सौंपा उसे पुरी निष्ठा के साथ उन्होंने निभाया।उनका निधन एक अपूर्णीय क्षति है।सोनिया गांधी ने डॉ भोला पाण्डेय के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा, “मैं आपके और आपके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।” सोनिया गांधी ने विशाल खंड गोमतीनगर लखनऊ में रह रहे उनके पुत्र अभिषेक पाण्डेय को यह पत्र भेजा है।