एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
बलिया।द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल रानीगंज में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद भी लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य खान सर ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया।इस मौके विद्यालय के प्रधानाचार्य खान सर ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है, जहां हम कुछ न कुछ नया सीखते हैं। हमारे शिक्षक हमें पढ़ाते ही नहीं बल्कि हमें अच्छे और बुरे के बीच का फर्क भी समझाते हैं। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए।