एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट -अमित कुमार
सरेनी रायबरेली,मामला सरेनी क्षेत्र के लालगंज व रालपुर रोड किनारे स्थित क्षेत्र के मशहूर विद्यालय स्वामी सूर्य प्रबोध परमहंस इंटर कॉलेज रालपुर रायबरेली का है, जहां विद्यालय में लगे सौर ऊर्जा पैनल को चोरी कर चोरों ने प्रशासन को फिर दी चुनौती। शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में 6 सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए थे, किंतु 12 सितंबर 2024 की रात चोर विद्यालय के 6 पैनलों में तीन पैनल खोल कर चोरी कर ले गए है। विद्यालय संस्था नें प्रार्थना पत्र देखकर कोतवाल महोदय सरेनी से न्याय की गुहार लगायी है।अब देखना यह है कि चोरों के हौसले ऐसे ही बुलंद रहेंगे या प्रशासन उनके क्रियाकलापों पर लगाम लगाएगी