एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
मों 9369773932 बराबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
आखिर किसके दम पर दर्जनों से अधिक सागवान व नीम के प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा है इलेक्ट्रॉनिक आरा
रिपोर्ट अमित कुमार
सरेनी रायबरेली। इस समय सरेनी क्षेत्र में लकड़ी के ठेकेदारों के आगे किसी की नहीं चल रही है लगातार सरेनी क्षेत्र में हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर ठेकेदार अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं। आपको बता दें कि 2 दिन से सरेनी क्षेत्र के लखन गांव के पास लगातार 2 दिन से काम चल रहा है जहां पर लगभग एक दर्जन से अधिक सागवान व नीम के पेड़ काटे जा रहे हैं। पर दो दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार इन ठेकेदारों को हरे भरे व प्रतिबंधित पेड़ों को काटने का अधिकार किसने दे दिया है जो दिन दहाड़े लगातार पृथ्वी से पेड़ पौधों को गायब करने में लगे हैं। इन्हीं ठेकेदारों की वजह से इस बार गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाया था और लोगों को गर्मी में सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। फिर भी इन चीजों से ठेकेदारों को कोई मतलब नहीं है उन्हें तो हरे भरे पेड़ों के साथ साथ प्रतिबंधित पेड़ों को भी काट कर अपनी जेब गर्म करनी है। आखिर किस किस शह पर लकड़ी के ठेकेदार बिना परमिशन के ही पर्यावरण को उजड़ने में लगे हैं। क्या वन विभाग इन दर्जनों से अधिक कटे पेड़ों पर करेगा कार्रवाई या खबर चलने के बाद भी मामले को कर दिया जाएगा रफा दफा।