एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट प्रधान संपादक जितेंद्र सविता
शिवगढ़,रायबरेली।
जनपद रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीवन गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दोपहर 2:30 बजे तीन कार सवार रास्ते से गुजरते हुए बकरी उठा ले जाते हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरिफ 12 वर्ष और अब्बास 7 वर्ष पिता शेर अली गांव के किनारे बकरी चरा रहे थे तभी हाशिम की तीन बकरी और शेर अली पिता बदलू की 9 बकरियां चोर ने गाड़ी में भर कर नौ दो ग्यारह हो गए हाशिम अली ने बताया की बॉर्डर की तरफ से गाड़ी आई और बकरी भरने के बाद सीवन होते हुए हलोर की तरफ चलते बने जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।