एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932/7522005134
लालगंज पुलिस को फिर मिली चुनौती बीती रात चोरों ने लाखों के जेवर सहित नगदी पर किया हाथ साफ
लालगंज रायबरेली। लालगंज पुलिस को फिर मिली चुनौती बीती रात चोरों ने लाखों के जेवर सहित नदी पर किया हाथ साफ आपको बता दें कि खबर रायबरेली जनपद के लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत जनेवा कटरा से है जहां पर बीती रात चोरों ने सुनील कुमार बाजपेई पुत्र शिवकुमार बाजपेई के घर को अपना निशाना बनाया जहां पर चोरों ने लाखों के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। वही सुबह जैसे ही घर वालों को घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। वही जब पीड़ित से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सोने की अंगूठी सोने की चेन चांदी के पायल सोने का हार सहित अन्य सोने के आभूषण व नगदी लेकर चोर फरार हो गए । एक तरफ देखा जाए तो रायबरेली पुलिस अधीक्षक लगातार चोरों व अपराधियों पर अंकुश लगाने में कामयाब हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चोर भी लगातार क्षेत्र में चोरी कर बराबर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस चोरी का खुलासा कब देखने को मिलता है
Up फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट अमर सोनकर 8081751718