एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया
बलिया। ब्लॉक मुख्यालय बैरिया पर गुरुवार को खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। मेले में किसानों को कृषि व पशुपालन सम्बन्धी जानकारियां दी गई। एडीओ कृषि जुबेर अली ने बताया कि गोष्ठी में किसानो को रबी के सीजन में दलहन व तिलहन की खेती को बढ़ाने के लिये उन्नतिशील बीजों आदि की जानकरी दी गई। कृषि विभाग की योजनाओं एवं अनुदान पर विस्तृत चर्चा की। पूर्व कृषि अधिकारी पारस नाथ गुप्ता ने बताया कि सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिये कृत संकल्प है। कृषि क्षेत्र में बीज,कृषि यंत्रों आदि पर अनुदान सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे लाभन्वित होकर किसान खुशहाल हो सकते हैं।कार्यक्रम में सुशील यादव चंदा गुप्ता सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे।