एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह
बलिया।अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय के तत्वाधान में तथा कार्यक्रम प्रभारी प्रतिभा पांडे के निर्देशन में आज एक अल्पना (रंगोली) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुग्रीव सिंह तथा प्रबंधक श्री सुनील सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्रीमती कृष्णा मिश्रा, प्रज्ञा मिश्रा तथा अंजली सिंह रही। रंगोली प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री सुग्रीव सिंह ने कहा कि “विद्यालय में पाठ्यक्रम के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं भी चलती रहनी चाहिए । इससे बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए अवसर मिलता है। आज के परिवेश में जहां बच्चों को परस्पर सहयोगिता और आत्म विस्तार के लिए अवसर मिलता है।”
अवध बिहारी सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि “विद्यालय का वातावरण पूरी तरह से अध्ययन-अध्यापन से युक्त है तथा यहां शिक्षार्थियों की प्रतिभा के अनुरूप उन्हें निखारने के लिए शिक्षक हमेशा प्रयासरत रहते हैं।”
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्पिता, आकांक्षा, निधि, रिमझिम तथा श्रुति रही तथा द्वितीय स्थान पर कु. आंचल, प्रीति, तृप्ति वर्मा, सीमा, रोशनी, रही और तृतीय स्थान पर निधि पाल, विनीता पासवान, अमृता पाल, सृष्टि चौहान रहीं।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि “छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय हमेशा तत्पर रहता है और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करता है ।”
डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया । इस अवसर पर विद्यालय के श्री लाल साहब सिंह, श्री विनोद पाण्डेय, राकेश सिंह, राकेश यादव, सर्वेश सिंह,अनन्त यादव, अमृत सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, पंचानन्द शर्मा, रामप्रकाश वर्मा, प्रदीप कुमार यादव आदि उपस्थित रहें I