एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज
मो 9369773932
लालगंज, रायबरेली। नगर के अंग्रेजी माध्यम शिक्षण संस्थान एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल लालगंज में दीपावली का पर्व बहुत ही भव्यता पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंह द्वारा प्रथम पूज्य गणेश व मां लक्ष्मी जी का पूजन तथा माल्यार्पण करके किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग मनमोहक सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। छात्रों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी के अयोध्या आगमन व राज्याभिषेक का बहुत ही सजीव, आकर्षक व मनमोहक मंचन किया गया, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा तथा समस्त विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गुंजायमान रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री रमेश बहादुर सिंह, प्रबंधक अग्रज सिंह व सह प्रबंधिका डॉ. अनुश्री सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में सभी क्षेत्रवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिया भले ही मिट्टी का हो, मगर वह हमारे जीवन जीने का आदर्श है, हमारे जीवन की दिशा है, संस्कारों की सीख है, संकल्प की प्रेरणा है और लक्ष्य तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है। दीपावली मनाने की सार्थकता तभी है, जब भीतर का अंधकार दूर हो। अंधकार प्रत्येक जीवन की समस्या है और प्रकाश उस समस्या का समाधान है। अर्थात आप सभी का जीवन दीपों की तरह हमेशा प्रकाशित रहे। उन्होंने सभी से यह अपील की कि दिवाली का त्योहार हम सब एकता प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाएं तथा साथ ही सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का यह एक सुनहरा अवसर है। दिवाली हमें जीवन में प्रकाश खुशी और समृद्धि लाने की प्रेरणा देती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सिंह ने अपने अपने शुभकामना संबोधन में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों व समस्त क्षेत्रवासियों को पंच-दिवसीय पर्व दीपोत्सव की बधाई देते हुए असतो मा सद्गमय/तमसो मा ज्योतिर्गमय के साथ दिवाली उत्सव के पांचों दिनों के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह पर्व हमारे आभामंडल को विशुद्ध और पर्यावरण की स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश देता है। उन्होंने सभी से आपस में मिलजुल कर सुरक्षित रहते हुए दीपावली पर्व मनाने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक उपस्थित रहे।
