एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज
*ख़ास रिपोर्ट प्रधान संपादक जितेंद्र सविता*
रायबरेली।
दिनांक 5/11/2024 को रायबरेली टीवी 27 न्यूज के 2 साल पूरा होने पर रायबरेली के *जिला संवाददाता सेराज अहमद* और *ब्लड डोनर एसोसिएशन राय बरेली* के नेतृत्व में एवं *टीवी 27 न्यूज* की पहल पर आज समर्पण चैरिटेबल ब्लड बैंक मैं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन *समाज सेवी अमिताभ पांडे”रिंकू भैय्या”* ने फीता काटकर किया।
*अमिताभ पाण्डेय* ने कहा कि भारत में लगभग 12,000 लोग रक्त की अनुपलब्धता के कारण मर जाते हैं! ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है। मरीज़ अक्सर इसलिए पीड़ित होते हैं क्योंकि उन्हें सुरक्षित रक्त आधान नहीं मिल पाता।इस प्रकार, रक्तदान सबसे बड़ा उपहार है जो आप किसी ज़रूरतमंद को दे सकते हैं। यह नेक काम कई ज़रूरतमंद लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है। फिर भी, सुरक्षित रक्तदान में योगदान देने वाली चीज़ों की सूची जानना ज़रूरी है।
*अब्दुल मुस्तकीम(अध्यक्ष- ब्लड डोनर एसोसिएशन निफा”NIFFA”राय बरेली)* ने कहा कि आधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त या उसके घटकों को चढ़ाना या दान करना मानवता का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रक्तदाता कौन है या रक्त प्राप्तकर्ता कौन है, एक दाता भविष्य में प्राप्तकर्ता हो सकता है और साथ ही एक प्राप्तकर्ता निकट भविष्य में एक स्वस्थ दाता भी हो सकता है।
*गुलाम अहमद सिद्दीकी* ने बताया कि *”मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का,*
*ये लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।*
रक्तदान शिविर में अरशद रईस, सलमान,रेहान ,अरविंद अग्निहोत्री,मोहम्मद ताल्हा,अली हसन घोसी,जैद खान,सैफी असगर, आदि दर्जनों लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।
