एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773932
इन्दिरा आई हॉस्पिटल लखनऊ टीम के द्वारा मां विंध्यवासिनी मंदिर जगन्नाथपुर मे लगाया गया कैंप
रिपोर्ट सोनम बाजपेई
जगन्नाथपुर कस्बा बदलू रायबरेली । कल दिनांक 06/11/2024 को इन्दिरा आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा मां विंध्यवासिनी मंदिर जगन्नाथपुर में लगभग 75 मरीजों की जांच कर 20 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया जिनका फ्री लेंस प्रत्यारोपण लखनऊ में किया जाएगा कैंप आयोजक श्री विनोद कुमार बाजपेई जी ग्राम कस्बा बदलू से है वहां पर मौजूद विनोद कुमार बाजपेई, के बड़े भाई संतोष कुमार बाजपेई, और सत्यनारायण मिश्रा, और कैंप के प्रबंधक श्री साधोले प्रसाद सविता, पूर्व प्रधान जगन्नाथपुर और अंजनी तिवारी काशीखेड़ा मौजूद रहे। इन्दिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर लखनऊ की टीम का मां विंध्यवासिनी मंदिर जगन्नाथपुर में कैंप संपन्न होने के बाद शॉल भेंट करके समस्त टीम का स्वागत करते, कैंप आयोजक श्री विनोद कुमार बाजपेई के प्रतिनिधि के रूप मे सत्यनारायण मिश्रा और कैंप प्रबंधक श्री साधोले प्रसाद सविता पूर्व प्रधान जगन्नाथपुर। इस मौके पर अन्य लोग मौजूद रहे
