


एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज मो.9369773932
रिर्पोट ओम प्रकाश सिंह
बलिया। बाल दिवस के मौके पर क्षेत्र के द्वाबा चिल्ड्रेन स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सामग्री बेचने को बेचने के लिए स्टॉल लगाया जिसे देखकर लोग प्रभावित हुए। बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बाल मेले का आयोजन किया गया है।इसके माध्यम से मेले में आए लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। मेले में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाल मेले का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य एम ए खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। मेले के आयोजन से हम परस्पर एक दूसरे से जुड़ते हैं। कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार से जोड़ कर आत्म निर्भर कैसे बन सकते हैं इसके लिए जागरूक किया जाय।मेले में स्कूली बच्चों द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमे अभिभावकों और शिक्षकों ने ख़रीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।बच्चों के स्टाल पर चाट चाउमीन बर्गर समोसे फल कोल्ड ड्रिंक आदि के स्टाल लगाए गए।जिसमे पहुँच कर अविभावकों और शिक्षकों ने ख़रीदारी की।बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों, कबाड़ से बनाए गए गुलदस्ते आदि के स्टाल लगाए गए।मेले में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।कार्यक्रम में सरस्वती वंदना , राधा कृष्ण झांकी सहित कई कार्यक्रम बच्चों ने प्रस्तुत किए। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य खान सर ने सभी अभिभावकों और क्षेत्रीय लोगों का आभार व्यक्त किया।