एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह

रिपोर्ट अमर सोनकर
लालगंज नगर अध्यक्ष राहुल अग्रहरि ने अग्रहरि परिवारों से मिलकर जुड़ने की,की अपील ।
रायबरेली/लालगंज
अखिल भारतीय अग्रहरी वैश्य समाज लालगंज के पदाधिकारियों ने लालगंज के बाईपास रोड डिवाइन लाइट इंग्लिश स्कूल में बैठक कर अग्रहरि समाज को जागरूक किया गया। जिसमें नगर के कई मुद्दों पर चर्चा की गई । संरक्षक अनिल अग्रहरि ने कहा कि अग्रहरि समाज को जोड़ने के लिए यह बैठक की गई है और लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर बैठक कर लोगों को समाज के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है । वही नगर अध्यक्ष राहुल अग्रहरि ने कई अग्रहरि परिवारों से मिलकर (अग्रहरि) संस्था से जुड़ने की,अपील । इस मौके पर सरवन अग्रहरि ,नगर अध्यक्ष राहुल अग्रहरि, उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रहरि, युवा अध्यक्ष रामसन अग्रहरि, मोहित अग्रहरि, सर्वेश अग्रहरि ,लखन अग्रहरि, रामू अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, पुनीत अग्रहरि ,हिमांशु अग्रहरि ,आदि तमाम लोग मौजूद रहे।