एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773932
ख़ास रिपोर्ट –जितेंद्र सविता
लालगंज,रायबरेली।
गंगा एक्सप्रेसवे में कार्य कर रही बालाजी इंफ्राटेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने अपने 17 वे वार्षिक सुरक्षा माह के तहत अपने कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से सेफ्टी प्रोग्राम का आयोजन कर उन्हें स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जिसमें कार्यकारी निदेशक राजेश गाड़िया संग महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह नागरा ने सेफ्टी के तहत बताया कि हम लोग इसे जनवरी में इसलिए मानते हैं क्योंकि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से 1 जनवरी से नए साल की शुरुआत हो जाती है और शुरुआत में ही सुरक्षा की दृष्टि से आप सभी को सेफ्टी के तहत जागरूक कर दिया जाता है जिससे आपको किसी घटना से जूझना ना पड़े, साथ ही साथ बताया कि किसी भी कार्य को करने से पहले खुद को सुरक्षित रखने में ज्यादा ध्यान देना चाहिए जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके। तत्पश्चात सभी ने एक स्वर में शपथ ली, कि अपने परिवार, संगठन, समाज, राष्ट्र हित में अप्रिय घटनाओं, व्यावसायिक बीमारियों की रोकथाम तथा पर्यावरण के बचाव के लिए हर संभव प्रयास शील रहूंगा।
