एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह मो 9369773932
बलिया। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय विद्यालय बैरिया के मैदान पर आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति तृतीय वाई सी एच एल अतर्राजिय टी 20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तिसरे दिन देवरिया व बेतिया( बिहार) के बीच मैच खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। देवरिया टीम के कैप्टन अमन द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी देवरिया की टीम ने 19 ओवर 3 गेंद मे 70 रन बनाई।71 रन बनाने का लक्ष्य लेकर बैटिंग करने उतरी बेतिया की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महज एक विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत हासिल किया। बेतिया की ओर से राजेश ने किफायती ओवर किया उन्होंने महज दो ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।बेतिया की ओर से कामरान ने 23 गेंद पर 32 रन तथा यूसुफ ने 15 गेंदो पर 29 रन बनाया।इसके पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष यादव ने कहा कि द्वाबा खेल की कुम्भ है।यहाँ के लोगों में खेल के प्रति अगाध लगाव है।सालो भर यहाँ खेल की कई आयोजन होते हैं।जिसमे यूथ क्लब हेल्पलाइन बढ़ चढ़ कर अपना योगदान देती है।उन्होंने आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यहाँ की जनता जब भी याद करेगी उनके सहयोग के लिए हमेशा उपस्थित रहूंगा।कहा कि ग्रामीण इलाके में हो रहे इस आयोजन में क्षेत्र भर के युवाओं में बहुत उत्साह हैं। ठंड के बावजूद मैदान पर युवाओं की भारी भीड़ बता रही हैं कि क्रिकेट के खेल में उनकी बहुत रूचि हैं। कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में क्रिकेट के खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज सिंह, सचिव अजय सिंह , सुधाकर शर्मा प्रकाश मौर्य, मुकेश कुमार मिश्र, वीरेंद्र कुमार वर्मा आदि रहे।
