एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS

बलिया।शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत कोटवां पंचायत में बने पंचायत भवन लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हैं। पंचायत भवनों की खूबसूरत डिजाइन, शानदार लुक लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। गांव में पंचायत भवन बनने से कागजों के रख-रखाव, बैठक समेत पंचायत के अन्य कार्यों में होने वाली मुश्किलें भी कम हो गयी है।बैरिया ब्लाक के ज्यादातर पंचायत भवन जहां साधारण पैटर्न पर बनाए गए हैं। वहीं कुछ पंचायत भवन ऐसे भी हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।कोटवां में बना पंचायत भवन अपने अलग अंदाज में दिख रहा हैं। इस पंचायत भवन में टाइल्स वॉशबेसिन समेत दीवारों पर चित्रकारी भी कराई गई है। पंचायत भवन दो मंजिला बनाए गए हैं। पंचायत भवन को अच्छे तरीके से सजाया गया है। पंचायत भवन में दीवार पर शानदार चित्रकारी कराई गई है। पंचायत भवन भी आकर्षक लुक में बनाया गया है।पंचायत भवन पर पहुँचे बैरिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह यहाँ की सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हो गए।घंटो पंचायत भवन पर बैठे और विकास कार्यो कि सराहना करते दिखे।पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने कहा कि कोटवां पंचायत के लोगों का सेवा करना मेरा संकल्प है।मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति को खुशहाल जीवन मिले।हम सब एक परिवार के तरह है।मैं हमेशा कोटवां की जनता के साथ रहकर इनके हितों के लिए काम करता रहूंगा।अंत में उन्होंने कहा कि लिए मेरा तन मन और
जीवन कोटवां पंचायत की जनता के लिए समर्पित है।