मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिर्पोट आर पी सिंह सेंगर
कानपुर नगर। कानपुर नगर के सचेंडी थाने इलाके के पास रोड पर इंडियन गैस का ट्रक पलटने से लगभग 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया जिससे काफी देर तक आवा गमन बंद रहा तत्काल मौके पर जेसीबी क्रेन की मदद से ट्रक को रोड से हटाया गया और काफी में समय के बाद जाम को खुलवाया गया। पूरा मामला कानपुर नगर के सचेंडी थाने इलाके के पास का है।