मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिर्पोट ब्यूरो चीफ
लगभग 19 साल के लड़के के साथ 45 वर्षी महिला हुई फरार
लालगंज रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्यार करने वाले एक बार फिर उम्र की परवाह न करते हुए एक दूसरे के संग फरार हो गए दरअसल लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर की रहने वाली है निशा यादव गांव के ही एक पासी के लड़के के साथ जिसकी उम्र भी लगभग 18 से 19 साल है उसके साथ फरार हो गई बताया जा रहा है कि महिला के तीन बच्चे भी हैं जो छोटे हैं वहीं जिस लड़के के साथ महिला भागी है उसकी माता का कहना है कि यह औरत पहले भी दो-तीन बार भाग चुकी है और मेरे लड़के को भी खुद ही भगा के ले गई है हालांकि महिला के पति ने लालगंज कोतवाली में शिकायत देकर अवगत कराया है जबकि लड़के की मां जब कोतवाली में शिकायत करने गई तो उसकी शिकायत ना तो लालगंज कोतवाली ने लिखी है और ना ही सुनी बल्कि उसको ही धमकाया है आखिर क्या एक पक्षी कार्रवाई करेगा लालगंज पुलिस या फिर दोनों लड़के व महिला को मिलकर पुरी जुबानी सुनेगा।।