मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिर्पोट मनदीप कुमार


डलमऊ में शास्वत टाइम्स के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
डलमऊ रायबरेली। डलमऊ में वीरेंद्र जायसवाल के सौजन्य में शास्वत टाइम्स दैनिक समाचार पत्र का हुआ उद्घाटन। कार्यालय की ओपनिंग में शाश्वत टाइम्स के संपादक संतोष नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ बृजेश दत्त गौड़ योगेंद्र शुक्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य अरविंद अग्रवाल पुरुषोत्तम शुक्ला मनोज पांडे रविंद्र कुमार गौड़ अंकिल दीक्षित सतीश जायसवाल राजेंद्र जायसवाल की मौजूदगी में कार्यालय का उद्घाटन हुआ इस अवसर पर वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि कार्यालय का उद्घाटन करने का एक मात्र उद्देश्य है कि कुछ लोगों को यह नहीं समझ में आता है कि वह अपनी समस्याएं कहां लेकर जाएं क्योंकि समस्याओं का निस्तारण हो सके वहीं अगर पीड़ित कार्यालय में आकर संपर्क करता है तो उसकी हर संभव मदद की जाएगी जिससे लोग भी पत्रकारों का सम्मान करें। अगर हम लोगों की थोड़ी सी प्रयास से किसी को न्याय मिलती है तो हम लोग अपने खबरों के माध्यम से हैं प्रशासन को सजक करने का काम करेंगे।