मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
रिर्पोट अमित कुमार
जिला पंचायत से स्वीकृत नाला बना चर्चा का विषय
सरकारी काम में कितना लगाया जाता है और कितना बचाया जाता है यह आप इस नाले से समझ सकते हैं
सरकार का लाखों रुपए का बजट बह गया नाले में
आखिर कर इस नाले में ऐसा कौन सा मटेरियल लगाया गया कि जिस नाले में पानी बहना चाहिए था वो नाला पानी से पहले ही बह गया
कागजों पर दिखाया जाता है लाखों रुपए का दाम जमीन पर होता है कुछ और ही काम।
सरकार का लाखों रुपए का बजट नाले में गिरा हुआ दिखाई दे रहा है।
दरअसल मामला लालगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पलिया बिरसिंहपुर का है जहां पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मलंगा का पुरवा में जिला पंचायत से स्वीकृत नाला बनवाया गया था महेज कुछ ही महीने में नाला पूरी तरीके से भष्ट हो गया ।
आखिर किस ठेकेदार ने ऐसा नाला बनाया की जिस नाले में पानी बहना चाहिए था वह नाला पानी से ही बह गया
इस घटिया नाला बनाने में कागज में कितना रुपए दिखाया गया और कितना रुपए इस नाले में लगाया गया साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
सबसे बड़ी बात यह है कि मामले की जानकारी होने पर भी आला अधिकारी कुछ करने की बजाय मामले को ही नजर अंदाज कर देते हैं।
और अब यह नाला बनाने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी या फिर मामले को हमेशा के लिए लटका दिया जाएगा
अब देखना यह होगा कि जिम्मेदारों की बंद आंखें इस खबर पर पड़ती हैं या नहीं।
लालगंज विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पलिया बिरसिंहपुर का है मामला