मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
दबंगों ने मचाया उत्पात,रास्ते से जा रहे दुग्ध वाहन चालक को जमकर पीटा ,छीना एटीएम कार्ड,चैन, चाभी और पैसे
डलमऊ रायबरेली
राह चलते दुग्ध वाहन चालक को दो गुटों में हो रही मारपीट के लोगों ने जमकर मारा पीटा और पिकअप में की तोड़फोड़ साथ ही चैन पैसे व एटीएम कार्ड भी लेकर हुए फरार मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेखवापुर गांव का है जहां पर रास्ते में लगभग दो दर्जन लोगों में जमकर लाठी डंडे चल रहे थे तो वही चंद्रिका प्रसाद पुत्र रामदयाल निवासी कटरा मुरारमऊ अपने पिकअप में रोज की तरह दूध के डिब्बे लेकर जा रहे थे तो रास्ते में हो रही मारपीट को देखकर वह अपने दुग्ध वाहन को साइड में कर लिया और खड़े हो गए तो वही मारपीट कर रहे लोगों ने अचानक चालक को ही पीटने लगे जिससे गंभीर चोटे आ गई। पीड़ित चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि हम रोज की तरह पिकअप लेकर मौलवीगंज से शलेमपुर जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ दबंगकिस्म के लोगों ने लाठी डंडों से मारा और चैन पैसे एटीएम कार्ड पिकअप की चाबी भी लेकर फरार हो गए और गाड़ी में भी तोड़ फोड़ कर दिया जिससे काफी नुकसान हो गया है । पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।