मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें (9369773932)


कोतवाल का स्थानांतरण होने की खबर सुनते ही उनसे मिलने वालों का लगा ताता ।
सरेनी रायबरेली। खबर रायबरेली जनपद के सरेनी कोतवाली में तैनात कोतवाल शिव शंकर सिंह ने सरेनी क्षेत्र में आम जनमानस से गहरा रिश्ता बना लिया था आपको बता दें कि जैसे ही कोतवाल शिव शंकर सिंह का तबादला जनपद के सलवन कोतवाली में हुआ जैसे ही इसकी खबर पत्रकार व आम जनमानस व क्षेत्र की जनता को लगी तो उन्होंने कोतवाल शिव शंकर सिंह का फूल मालाओं व अन्य उपहार देकर उनका स्वागत कर विदाई किया इस मौके पर कोतवाल शिव शंकर सिंह की भी आंखें नम नजर आई। वहीं इस मौके पर पत्रकार क्षेत्र की सम्मानित जनता व गेगासो चौकी इंचार्ज (अभिजीत त्रिपाठी) भोजपुर चौकी इंचार्ज व सरेनी कोतवाली की समस्त पुलिस टीम मौजूद रही