मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

लालगंज में एसडीएम लालगंज को नगर पंचायत के अंदर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर करनी चाहिए करवाई जिससे और दुर्घटनाएं ना हो और लोगों को आने जाने में परेशानी भी न उठानी पड़े
चोरी तो चोरी ऊपर से सीना जोरी यह हाल है लालगंज का
लालगंज रायबरेली।S D M लालगंज ने कार्य संभालते ही कहा था कि नगर पंचायत के अंदर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा पर लगभग महीनों बीत जाने के बाद भी इन अतिक्रमण वाले दुकानों पर नहीं पड़ रही है s d m साहब की नजर आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी की चोरी तो चोरी ऊपर से सीना जोरी यह कहावत सच हो रही है लालगंज नगर पंचायत के अंदर दर असल मामला लालगंज क्षेत्र के विभिन्न चौराहों का है खासकर गांधी चौराहा आपको बता दें कि गांधी चौराहा से लेकर b m p s तक रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण दुकानदारों द्वारा किया गया है वहीं अगर ई रिक्शा चालक ई-रिक्शा रोड से उतर कर बगल में खड़ा करता है तो उसको वहां के दुकानदार जो कि खुद अतिक्रमण किए हुए हैं वे लोग ई रिक्शा चालकों को बद्दी बद्दी गलियां देते हैं और अपने दुकान के सामने किसी भी ई रिक्शा चालक को ई रिक्शा खड़ा नहीं करने देते हैं जबकि ई रिक्शा चालक बहुत ही मजबूर है वह कहता है कि अगर गुंडा टैक्स ना दे तो भी रिक्शा चलाने को नहीं मिलता है और टैक्स देने पर भी कोई भी दुकानदार अपने दुकान के सामने ई-रिक्शा नहीं खड़ा करने देता है आखिर में ऐसे तहसील प्रशासन क्या गांधी चौराहा पर हुए क्रमण को हटाएगी या फिर जैसे का तैसा चलता रहेगा