मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS


रिर्पोट मनदीप कुमार
खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9369773932
सरेनी में जिस तरह मारपीट में घायल अतुल तिवारी की मौत के बाद सरेनी पुलिस के हाथ खाली हैं उससे तो यही लग रहा है कि गुनहगारों के ऊपर किसी बड़े आदमी का उन पर हाथ है
क्या कारण है कि सरेनी पुलिस कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई क्या हत्या जैसी संज्ञान घटनाएं भी अब पुलिस के लिए हो गई हैं आम
रायबरेली जनपद के सरेनी में कुछ दबंगों द्वारा अतुल तिवारी नामक युवक को पीट पीट कर मार दिया गया था,जिसकी सूचना पाकर कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रहीं श्रीमती सुधा द्विवेदी ने पीड़ित परिवार का दर्द सुनने व उन्हें सांत्वना देने पहुंची।पीड़ित परिवार ने पुलिस की कार्यवाही को संदिग्ध बताया,पीड़िता के पिता,मां और बहन का कहना है कि पुलिस अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है।मौके पर ही श्रीमती सुधा द्विवेदी ने अमेठी सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा से पीड़ित परिवार की बात कराई, श्री किशोरी लाल शर्मा ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।वहीं सीओ से फोन पर बात करने के पश्चात सरेनी थानाध्यक्ष से मिल कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात की वही कई संगठन द्वारा अगर जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो इस मामले को धरना का रूप भी दिया जा सकता है ।इस मौके पर सूरज मिश्र,अमन बाजपेई,सौरभ सिंह,जितेंद्र द्विवेदी,प्रभाकर त्रिपाठी,लोकनाथ त्रिवेदी,पवन त्रिवेदी,आकर्षण द्विवेदी,सुनील त्रिवेदी,बैजनाथ दीक्षित सहित दर्जनों लोग सरेनी विधानसभा कॉंग्रेस ब्राह्मण मंच सरेनी श्री फाउन्डेशन परिवार सरेनी मौजूद रहे।