मुख्य संपादक यशपाल सिंह UP FAST 24 NEWS
खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें
रिर्पोट मनदीप कुमार
Lalganj Raebareli।तेज गरज व चमक के साथ हो रही रेन से बढ़ा किसानों का पेन।जनपद में कई जगहों पर सुबह से हो रही बारिश।सरेनी व लालगंज सहित अन्य क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सुबह से हो रही बारिश से मौसम में आई ठंडक।खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने का है अनुमान।किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें।पिछले एक घण्टे से हो रही है तेज बारिश। तेज बारिश के बाद ही मौसम साफ होता नजर नहीं आ रहा है जिससे किसानों के मन में और भी ज्यादा चिंता सता रही है उधर क्षेत्र के टीलवा गांव में भी किसानों की फसल बारिश की चपेट में आ गई जिससे गांव के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई वहीं कुछ किसानों ने बताया कि अगर अभी भी मौसम साफ हो जाए तो ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ेगा अगर ऐसे ही मौसम खराब रहेगा तो हम लोगों की सालों की मेहनत बेकार चली जाएगी