सीएमपीएस में सनातन ब्राह्मण समाज समिति की बैठक संपन्न
लालगंज रायबरेली। ब्राह्मणों को एकजुट करने और नवयुवकों को संस्कारित करने के उद्देश्य से रविवार को सनातन ब्राह्मण समाज समिति शाखा उसुरू की मीटिंग चंद्रशेखर मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज आजाद नगर लालगंज में संपन्न हुई है।बैठक की अध्यक्षता राधा रमण त्रिपाठी ने की ।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों म़ें उपाध्यक्ष दीप प्रकाश शुक्ला ने सनातन ब्राह्मण समाज समिति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण ही समाज को उचित राह दिखाने का कार्य करते हैं। ब्राह्मणों के ऊपर सब की निगाह रहती है इसलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि ब्राह्मणों को एकजुट रखते हुए संस्कार वान बनाया जाये। उन्होंने सभी से हर तरह की बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया। दीप प्रकाश शुक्ला ने बताया कि
व्यापक चर्चा के बाद संगठन के युवा प्रकोष्ठ का गठन हुआ जिसमें अन्जनेय बाजपेई को अध्यक्ष और शिव प्रकाश चतुर्वेदी सिकंदरपुर उन्नाव निवासी को महामंत्री मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर राकेश शुक्ला ,सतीश मिश्रा,विजय तिवारी , कमलाकांत शुक्ला ,करुणा शंकर तिवारी, सधन प्रसाद मिश्रा ,राम गोपाल शुक्ला आदि संभ्रांत लोग उपस्थित रहे
।राजपाल सिंह यू पी हेड
