आने वाली 22 जनवरी 2024 श्री राम लला अपने गर्भ ग्रह श्रीधाम अयोध्या जी में विराजमान होने जा रहे हैं
आने वाली 22 जनवरी 2024 श्री राम लला अपने गर्भ ग्रह श्रीधाम अयोध्या जी में विराजमान होने जा रहे हैं/डलमऊ रायबरेली । जिसके निमित्त संपूर्ण भारतवर्ष में उत्सव का माहौल रहेगा इसी क्रम में रायबरेली जिले के अलग-अलग प्रखंडों में बजरंग दल विहिप के कार्यकर्ता पूजित अक्षत प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। बजरंग दल ने संपूर्ण जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित मंदिरों पर 108 हनुमान चालीसा पाठ, श्री राम स्तुति, श्री राम रक्षा स्त्रोत, विजय महामंत्र श्री राम जै राम जै जै राम का पाठ आम जनमानस के सहयोग से करने का निश्चय किया है जिनमें संकट मोचन मंदिर डलमऊ, संकट मोचन मंदिर लालगंज, बालाजी मंदिर खीरो, राम जानकी मंदिर सरेनी, गदा दास बाबा मंदिर गदागंज ,कालिका मंदिर असरियावा, महाबली हनुमान मंदिर रोहनिया, दुर्गा मंदिर ऊंचाहार, श्री हनुमान मंदिर सहि
मदा, मुख्य है! बजरंग दल द्वारा 22 जनवरी को गंगा तट डलमऊ पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं दीपोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित करने का निर्णय लिया है!रिपोर्टर वीरेंद्र जैसवाल
