राम भक्तों के जयकारों से गूंज उठा रामलाल का मंदिर
कानपुर पहुंचे द खली बॉक्सर चैंपियन को देखने के लिए हजारों से अधिक संख्या में दिखे लोग
कानपुर। कानपुर का माना जाना विशाल मंदिर श्री रामलला के शोभा यात्रा में पहुंचे द खली बॉक्सर चैंपियन कानपुर के विशाल मंदिर रामलला पहुंचे द खली ने हजारों से अधिक राम भक्तों के साथ रामलला मंदिर रावतपुर कानपुर से प्रारंभ की श्री राम शोभा यात्रा ये यात्रा रामलला मंदिर रावतपुर कानपुर से हुई प्रारंम्भ वही इस यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर भारी उत्साह देखने को मिला वहीं राम भक्तों ने जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लगाकर लोगों का दिल जीत लिया । 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने वाले अवसर पर चार चांद लगा दिए। वहीं ये श्री राम शोभा यात्रा बकर मंडी डबल पुलिया विजयनगर होते हुए वापस रामलला मंदिर पहुंची इस अवसर पर द खली, सुरेंद्र मैथानी, रमेश अवस्थी, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश, व हजारों से अधिक संख्या में राम भक्त मौजूद रहे
कानपुर से आर पी सिंह सेंगर की रिपोर्ट
