उन्नाव ! राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश में राममय माहौल है । वहीं उन्नाव में माहौल भक्तिमय बना हुआ है । आज उन्नाव नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता मिश्रा के नेतृत्व में 4 किलोमीटर लंबी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । उन्नाव शहर के गांधी नगर तिराहे से निकली भव्य शोभा यात्रा लखनऊ बाईपास तक गई । वहीं शोभा यात्रा में उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के साथ ही हजारों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए । इस दौरान भगवा झंडों से पूरा शहर पट गया । तो वहीं जयश्री राम के उद्घोष से माहौल राममय हो गया । वहीं शोभायात्रा में श्रीराम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही । वहीं शोभायात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर जमकर आतिशबाजी हुई । वहीं भक्तिमय माहौल के बीच युवाओं में राम भक्ति का जुनून भी देखने को मिला । जिसमें भक्ति संगीतों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया । वहीं शोभायात्रा के दौरान लोगों को भगवा ध्वज, दियाली भी बांटी गई । वहीं बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने कहा की हम लोगों को बड़ा सौभाग्य मिला है, हम लोग जश्न मना रहे हैं । विधायक पंकज गुप्ता ने बताया की उन्नाव में हम लोग जनता को भगवाधवज और दियाली बांट रहे हैं ।
अजय कुमार
बाइट – पंकज गुप्ता, बीजेपी विधायक, उन्नाव

