एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
यूपी के फतेहपुर में बीच सड़क एक शराबी युवक ने दरोगा की वर्दी का बिल्ला नोचकर फेंक दिया।पुलिस कर्मियों ने जब पकड़ना चाह तो दरोगा और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दिया।कड़ी मशक्कत बाद पुलिस ने युवक को काबू में किया।इस दौरान मारपीट का किसी ने वीडियो बनकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
पुलिस कर्मियों के साथ शराबी युवक के द्वारा मारपीट करने का वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के पत्थर कटा चौराहा का है जहां एक युवक को शराबी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ता है लेकिन मौके पर मौजूद दरोगा और पुलिस कर्मी शराबी युवक को पकड़ने का जब प्रयास करते हैं तो शराबी युवक पहले तो डंडा मरता है।उसके बाद पैर से पुलिस कर्मियों पर मार रहा।वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है।
बीच सड़क पर शराबी युवक का तांडव देख रहे लोगों ने वीडियो बनकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।इस मामले में कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह से जानकारी किया गया।उन्होंने बताया कि बीते बुधवार के दिन पत्थर कटा चौराहा के पास एक दुकानदार ने सूचना दिया कि शराबी युवक ने उनकी दुकान में ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया है।जिस पर दरोगा और पुलिस कर्मी पहुचे थे।उनके साथ शराबी युवक ने हाथापाई किया था।