एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
चोरी की योजना बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाभोड, चोरी करने के लिए प्रयुक्त होने वाले सामान व 01 अदद देशी तमन्चा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली लालगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर डलमऊ ओवर ब्रिज के नीचे से अभि आशीष पुत्र रामकुमार रावत निवासी इब्राहिमपुर नीलमथा थाना कैन्ट जनपद लखनऊ व आशू पुत्र ज्ञानचन्द्र नि0 बंगला बाजार थाना आसियाना जनपद लखनऊ व सिराज कुरैशी पुत्र लालू मोहम्मद निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ को मौके से गिरफ्तारकर अभि आशीष उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। जब पुलिस ने उपरोक्त अभि गणो से पूछताछ की तो बताया कि हम लोग किसी घर में चोरी करने के इरादे से आये थे गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि आज हम सब मिलकर किसी घर मे चोरी करने के इरादे से आये थे। अभियुक्त आशीष ने बताया कि मैं एक बार पहले भी सुअर चोरी करने के अपराध मे जेल गया हूँ। हम लोग आज चोरी करने के इरादे से यहां इकट्ठा हुए थे और जो हमारे पास से पेचकस, प्लास सब्बल चाबी का गुच्छा व सरिया बरामद हुआ है उससे हम घर का ताला तोडने में प्रयोग करते है और आशीष ने बताया कि में अपने साथ में तमंचा भी रखता हूं। यदि कोई घर का व्यक्ति जाग जाता है तो उसको डराने के लिए रखता हूँ।
आशीष पुत्र रामकुमार रावत निवासी इब्राहिमपुर नीलमथा थाना कैन्ट जनपद लखनऊ उम्र 33 वर्ष वही आशू पुत्र ज्ञानचन्द्र नि. बंगला बाजार थाना आसियाना जनपद लखनऊ उम्र 35 वर्ष व सिराज कुरैशी पुत्र लालू मोहम्मद निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई जनपद लखनऊ उम्र 22 वर्ष के पास से
। एक अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर अभि. आशीष के कब्जे से टार्च सरिया मुडा हुआ सब्बल चाबी के गुच्छे पेचकस प्लास नगद 630 रुपये
व स्विफ्ट डिजायर कार को लालगंज पुलिस ने किया बरामद