एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
बलिया।बैरिया नगर पंचायत द्वारा मिर्जापुर से भगड़नाला तक करीब 900 मीटर लम्बे नाले के निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अब मिर्जापुर और बीबी टोला के लोगों को जल्द ही जलजमाव से राहत मिल जाएगी।इस नाले के निर्माण की मांग स्थानीय लोग वर्षो से कर रहे थे।इसके निर्माण से जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी। नाले का निर्माण न होने से बरसात के दिनों में घरों व दुकानों में जलभराव होता था। सड़कें पानी में डूबी रहती थी।अब स्थानीय लोगों,के साथ ही राहगीरों व दुकानदारों को राहत मिलेगी।
नगर पंचायत बैरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा “मंटन”ने कहा कि बैरिया के नागरिकों की सहूलियत के लिए नगर पंचायत इसका निर्माण करा रहा है। नाले के निर्माण से खासकर मिर्जापुर और बीबी टोला के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। कहा कि नाले को नियमित रूप से साफ सफाई भी कराया जाएगा साथ ही नाले को कवर्ड भी किया जा रहा है।
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया