एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
बलिया।बलिया जनपद के बैरिया से समाजवादी पार्टी के विधायक जयप्रकाश चंचल ने विधानसभा में बैरिया क्षेत्र के गंगा और घाघरा के कटन से पीड़ित लोगों,जर्जर सड़कें,जर्जर बिजली तार व पोल के साथ ही जनपद के कई जनहित के मुद्दे को विधानसभा में उठाया और इसकी समाधान की मांग की ।जयप्रकाश अंचल की मांगों को मानते हुए सरकार ने समाधान का आश्वासन दिया है।विधायक जयप्रकाश अंचल ने सदन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं दूबे छपरा रिंग बांध का निरीक्षण कर चुके हैं।लेकिन आज तक रिंग बांध नही बन पाया है जिससे दूबे छपरा गोपालपुर उदई छपरा के हजारों लोग हर साल बाढ़ के कहर को झेलते है। विधायक ने सुरेमनपुर दियरांचल के गोपाल नगर ,टांडी पर में सरयू नदी के कटान का मुद्दा उठाया उन्होंने वहां जल्द कटानरोधि कार्य शुरू करने की मांग की साथ ही कटान पीड़ितों को अति शीघ्र प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास देने की मांग की ।जयप्रकाश अंचल ने बैरिया की जर्जर सड़कों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए मुरली छपरा ब्लॉक के शोभा छपरा खवासपुर लालगंज शिवपुर घाट सहित दर्जनों क्षतिग्रस्त सड़कों को बनवाने की मांग की।इसके अलावा विधायक ने सदन में बिजली की कटौती के तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि क्षेत्र में जर्जर तार पोल व ट्रांसफार्मर बदलने के साथ ही रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति लागू करने की मांग की
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया यूपी फास्ट 24 न्यूज़
