एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
बलिया।विकास खंड कार्यालय बैरिया में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सिंह की कार्यप्रणाली से परेशान ग्राम प्रधानों ने बैरिया ब्लाक स्थित सभागार में एक बैठक कर ग्राम पंचायतों के हितों में सचिव को बैरिया ब्लाक से हटाने की मांग की है।प्रधानों ने गुरुवार को खंडविकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में प्रधानों ने सचिव मुकेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश सिंह जिस भी पंचायत के कार्यरत होते हैं वहाँ मनमानी करते हैं।पंचायत का कार्य घर पर बैठ कर निष्पादन करते हैं।वे जिस भी पंचायत में कार्यरत होते हैं वहाँ की जानता परेशान रहती है।सचिव द्वारा सरकार की किसी भी योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती साथ ही ग्राम पंचायत का आयोजन भी नहीं किया जाता।उनके कार्य प्रणाली परेशान दो दर्जन से अधिक प्रधानों ने बैरिया से हटाने की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है।ग्रामपंचायत अधिकारी से इस संबंध में आख्या मांगी गई है।बैठक में डॉ अरुण यादव ममता यादव रमावती देवी जितेन्द्र वर्मा रूमा देवी प्रभावती देवी आशा देवी उर्मिला देवी रीता देवी चंद्रशेखर सिंह अशोक पाण्डेय मन्तोष चौधरी संजय चौधरी अमरदेव यादव रेशर सिंह प्रियंका प्रकाश राजकुमार यादव भुवनेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ओमप्रकाश सिंह बलिया यूपी फास्ट 24 न्यूज़