एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह यूपी फास्ट 24 न्यूज़ 9369773932
कानपुर के विशाल मंदिर पनकी में 91वां रक्त शिविर का आयोजन
कानपुर नगर पनकी । कानपुर के विशाल मंदिर पनकी में प्रेम फाउंडेशन पवन गंगा संस्थान पनकी में 91 वां रक्त शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने रक्तदान किया।वहीं मंदिर में दर्शन करने और रक्तदान करने वाले लोगों के लिए मंदिर परिसर द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पदाधिकारी व पुजारी ने बताया कि इस पनकी जे मंदिर में हर वर्ष रक्त शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें काफी संख्या में भक्तगण रक्तदान करते हैं।
कानपुर नगर से राम प्रकाश सेंगर की रिपोर्ट