एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
लालगंज रायबरेली। गुजरात का एक युवक भगवान श्री राम लला के दर्शन को इस कदर लालायित हुआ कि सब कुछ छोड़कर धरती के पग नापते हुए पैदल ही नंगे पैर सिर्फ मोजे पहनकर अयोध्या धाम को निकल पड़ा और 43 दिन के पश्चात जब उसे भगवान श्री राम लला का दर्शन प्राप्त हुआ ,तब जाकर उसको सुकून हासिल हुआ। अयोध्या धाम के दर्शन करने के पश्चात बागेश्वर धाम बालाजी जा रहे दर्शनार्थी रवि सिंह ने बताया कि वह 30 दिसंबर 2023 को बीकानेर गुजरात से पैदल भगवान राम के दर्शन करने निकला था। रास्ते में कई जगह थोड़ी बहुत अड़चन आई लेकिन भगवान राम के दर्शन करने को आतुर उसकी यात्रा को कोई भी बाधा रोक नहीं सकी और वह 43 दिन के बाद अयोध्या पहुंच गया। रवि सिंह ने बताया कि उसने पहले से ही यह प्रण किया था कि जब भगवान राम का मंदिर बनेगा तो पदयात्रा कर अयोध्या में रामलला का दर्शन करेगा। वह 2 दिन अयोध्या में दर्शन के लिए रुका था। उसने यह भी बताया कि बागेश्वर धाम बालाजी के दर्शन करने के उपरांत वह वहां से वाहन सुविधा लेकर अपने घर पहुंचेगा।लालगंज में आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शुक्ला, रमाशंकर बाजपेई, रामबाबू गुप्ता ,बीएमपीएस के प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने उसे खाद्य सामग्री भेंट की और आगे की यात्रा के लिए उसे रवाना किया।रवि सिंह ने बताया कि वह शुद्ध शाकाहारी है लहसुन प्याज भी नहीं खाता है। रवि सिंह गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और एक माह की छुट्टी लेकर के आया था लेकिन उसे पदयात्रा में समय लगा जिसके कारण उसे अपनी छुट्टी भी बढ़ानी पड़ी है। घर वाले भी पैसा आदि भेज कर मदद कर रहे हैं।