एडिटर इन चीफ यशपाल सिंह 9369773932
लालगंज रायबरेली।रात में गस्त पर रही खाकी ने दो चोरों को बाइक पर सरिया ले जाते हुए देखा तो उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगे जैसे ही वह लोग भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस को शक हुआ तो पीआरवी 1755 ने उन दोनों चोरों का पीछा करने लगे और लगभग कुछ किलोमीटर की दूरी पर पकड़ लिया ।
बताया जा रहा है कि दो चोर जो कि बिना नंबर की गाड़ी में सरिया लाद कर भाग रहे थे। तभी पुलिस ने एक चोर को पकड़ कर थाने ले आई है वहीं दूसरा भागने में कामयाब रहाl चोर ने बताया कि हम लोग सरिया चुराकर भाग रहे थे तभी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया वहीं अपना नाम मुकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामनगर दातपुर साथी मनीष निवासी सुहाखेड़ा बताया है और कहां की हम लोगों ने बाल्हेमऊ से सरिया चुरा कर भाग रहे थे तभी पुलिस ने दौड़ा कर कुछ ही किलोमीटर पीछा करने के बाद डलमऊ कान्हा गांव के पास गिरफ्तार कर लिया l उनके पास से एक मोबाइल , बिना नंबर की स्प्लेंडर गाड़ी और लगभग एक कुंटल सरिया बरामद हुआ है l इस मौके पर पीआरवी 1755 में तैनात कॉन्स्टेबल अमरदेव, होम गार्ड चालक मनीष सिंह, होम गार्ड प्रदीप कुमार की अहम भूमिका रही l